खेल कोटे की भर्ती को खत्म करने के फैसले के खिलाफ आज हिसार पहुंचेगे बॉक्सर बिजेंद्र सिंह, ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 09:53 AM (IST)

डेस्क : हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडियों के विभिन्न श्रेणियों में आरक्षित कोटे को खत्म करने के फैसले के खिलाफ देश की शान बॉक्सर बिजेंद्र सिंह जी आज 10 बजे हिसार पहुंच रहे है। उन्होंने ट्वीट कर यह कहा कि सपना आया कुछ लोग नकली खिलाड़ी बनकर माहोल खराब कर सकते है। 
 

सपना आया कुछ लोग नक़ली खिलाड़ी बनकर माहोल ख़राब कर सकते है 🙏🏽

— Vijender Singh (@boxervijender) March 25, 2022


बता दें कि हरियाणा सरकार ने खेल कोटे में मिलने वाली आरक्षण पॉलिसी में बदलाव किया है। नई नीति के तहत अब हरियाणा में अफसरों के ग्रुप ए और बी तथा कर्मचारियों के ग्रुप सी की सीधी भर्ती पर आरक्षण नहीं मिलेगा। हालांकि ग्रुप डी का आरक्षण जारी रहेगा और ग्रुप डी में पहले की ही तरह खेल कोटे का दस प्रतिशत आरक्षण मिलता रहेगा। 

इस वजह से खत्म हुआ आरक्षण
सीधी भर्ती के तीन प्रतिशत आरक्षण पर खिलाड़ियों के न आने से हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के ग्रुप ए और बी और हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के ग्रुप सी पदों का आरक्षण खत्म कर दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static