''चाइनीज राखी'' का बहिष्कार कर चीन को मुंह तोड़ दें जवाब

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 02:54 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल):भाई बहन के अटूट प्यार कहे जाने वाले रक्षा बंधन के त्यौहार के मौके पर एक तफर बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है। वही गोहाना में डिजिटल वुमेन इण्डिया के बैनर तले संगठन की सदस्यों में गोहाना जींद रोड पर जवार लाल नेहरू पार्क में इकठा होकर आने वाले बच्चों व महिलाओं के साथ-साथ लोगों को अबकी बार चाइनीज राखी का बहिष्कार कर चीन को मुंह तोड़ जवाब देने की बात कर रही हैं। 
PunjabKesari
उनका कहना है कि घरों में जो वेस्ट सामान पड़ा होता है, उससे राखियां बनाकर अपने आइओं को एक अलग तोहफा दें। इससे भाई-बहन का प्यार भी बढ़ेगा इसके इलावा उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को भी जागरूक किया कि वो कार्टून वाली राखी न लेकर अपने घर पर अपनी फोटो लगी राखी वा मोतियों वाली राखी बना कर बांधे।
PunjabKesari
एेसा करके वे देश का पैसा अपने देश में रख सकती हैं और चीन के साथ बिना लड़े उनको करारा जवाब दे सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static