अंबाला में राजपूतों ने किया भाजपा का बहिष्कार, कुल देवी की कसम खाकर बोले- वोट नहीं देंगे (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 07:50 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): भाजपा से नाराज बताया जा रहा राजपूत समाज लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की राह में बड़े रोड़े के तौर पर उभर रहा है। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात के बाद अब हरियाणा के राजपूत समाज भी भाजपा के खिलाफ लामबंद हो गया है। रविवार को शहजादपुर में आयोजित क्षत्रिय स्वाभिमान महापंचायत में भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव में वोटिंग का ऐलान कर दिया गया। 

PunjabKesari

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत पहुंचे थे। महापंचायत में मंच से शेखावत ने भाजपा के विरोध में वोट करने का आह्वान किया। कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जो दूसरी पार्टी का प्रत्याशी टक्कर दे रही है, उसका राजपूत समाज समर्थन करेगा। हरियाणा में लोकसभा चुनाव की वोटिंग में मात्र 20 दिन बचे हैं। ऐसे में राजपूत समाज की ऐन वक्त पर नाराजगी हरियाणा में भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। अंबाला लोकसभा राजपूतों की संख्या 75 हजार और सूबे में 5 प्रतिशत वोट बैंक राजपूत समाज का है।  

क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा राजपूतों से अब नफरत करने लगी है। लगातार उन्हें कई प्रदेशों में नीचा दिखाने का प्रयास किया गया। चाहे वह राजस्थान की घटनाएं हो या फिर गुजरात में पगड़ी उछालने की घटना, हर बार राजपूत समाज के लोगों को बेइज्जत करने की भाजपा ने कोशिश की। इसके अलावा कैथल में राजपूत और गुर्जर समाज के बीज हुए मिहिर भोज प्रतिमा विवाद को शेखावत ने याद दिलाया। उन्होंने कहा हरियाणा में राजपूत युवाओं के साथ पुलिस ने जो व्यवहार किया था जिस ढंग से लाठियां भांजी गई थी उसे राजपूत समाज के लोग कैसे भूल सकते हैं। 

वहीं कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को डॉ शेखावत ने शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर शपथ लिया कि भाजपा को लोकसभा और आने वाले विधानसभा वोट नहीं देंगे। हम उस पार्टी को वोट देंगे जो भाजपा के खिलाफ सबसे मजबूत प्रत्याशी होगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static