लेडी पुलिस के साथ महिला ने की गाली गलौज व मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 10:48 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में एक महिला ने पुलिस नाके पर खड़ी महिला पोलिसकर्मी के साथ मारपीट की है। महिला पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी और उस पर थूका भी है।

दरअसल सेक्टर 9 मोड़ पर पुलिस ने नाका लगा रखा है। इस नाके पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने सड़क पर घूम रही एक महिला को रोककर सड़क पर आने का कारण पूछा तो महिला गुस्से में आ गई और सीधा महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। लात और थप्पड़ भी मारा।

महिला पुलिसकर्मी ने जब उसे रोक तो गन्दी गालियां दी और उस पर थूक भी दिया। काफी जदोजहद के बाद पुलिस कर्मी आरोपी महिला को एमईई पुलिस चौकी ले गए जंहा उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने मेडिकल टीम बुलाकर आरोपी महिला की जांच भी करवाई है। कहा जा रहा है कि महिला कोरोना फैलाने की बात कह कर पुलिसकर्मी पर झपटी थी। फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static