Haryana Top10 : बृजभूषण Vs पहलवान : आरोप पत्र पर अब 1 जुलाई को होगी सुनवाई, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:36 AM (IST)

डेस्क : भाजपा नेता व कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप लगाने वाले पहलवानों के मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने अगली सुनवाई को लेकर 1 जुलाई की तारीख तय की है। मामले की सुनवाई कर रहे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने कहा कि यह एक लंबा आरोप-पत्र है। इसलिए इस पर कुछ दिन विचार करने दिया जाए।

बैकफुट पर योगेश्वरः कहा कुश्ती की बदनामी से दुखी हूं, नहीं करुंगा व्यक्तिगत टिपण्णी

बीते दिनों सोशल मीडिया पहलावनों के वार पलटवार के बाद दो दिन पहले ही साक्षी मलिक व विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। वहीं मंगलवार को पहलवान योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर लाइव आए। इस दौरान वह बैकफुट पर नजर आए।

हरियाणा में मौजूदा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हैं: अनुराग ढांडा

आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मनोहर लाल की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है।

परिवहन मंत्री ने दो अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा - अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार

हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव तन्थरी, रसूलपुर, अमरोली और असावटा में जनसंवाद किया। 

पंचकूला में महिला की किडनैपिंग के बाद 3 जिलों की पुलिस लगी पीछे, कैथल में गाड़ी छोड़ भागे नकाबपोश(VIDEO)

पंचकूला में अपनी मालकिन के साथ गाड़ी में बाजार गई नौकरानी को तीन नकाबपोश होने गाड़ी सहित किडनैप कर लिया। किडनैप करने के बाद आरोपी अंबाला से होते हुए कैथल की ओर आ रहे थे और अंबाला पहुंचते ही उन्होंने किडनैप की गई महिला को वहीं फेंक दिया। 

'ऑनलाइन सिस्टम' ने बदल दिया सृष्टि का नियम, बेटे को उम्र में कर दिया मां से 6 महीना बड़ा

क्या ये संभव हो सकता है कि बेटे उम्र में अपनी मां से बड़े हो जाएं? ये सुनने में तो बेहद हास्यास्पद सा लगता है लेकिन हरियाणा के रोहतक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

चक दे इंडिया से प्रेरित बेटी ने बढ़ाया तिरंगे का मान, पिता चलाते हैं पान की दुकान

हरियाणा के खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभाओं से देश का तिरंगा विदेशी धरती पर ऊंचा करते हैं। आज हम आपको जूनियर हॉकी टीम में अहम भूमिका निभाने वाली हॉकी खिलाड़ी मंजू के संघर्षों की कहानी बताने जा रहे हैं। 

फूफा व दादी के साथ बाइक से जा रहा था बुआ के घर, पिकअप की टक्कर से 5 साल के दुष्यंत की मौत(VIDEO)

जिले के काछवा रोड पर सड़क हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे का फूफा व उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया।

हरियाणा में 44.4% की कुल राजस्व बाजार हिस्सेदारी (RMS) हासिल कर जियो ने बरकरार रखी अपनी बढ़त

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने मार्च 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 447.89 करोड़ रुपये के समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के साथ, हरियाणा में 44.4% की कुल राजस्व बाजार हिस्सेदारी (आरएमएस) हासिल कर अपनी बढ़त बनाए रखी है।

सीएम की रैली में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई मामले में पुलिस ने दी सफाई, डीएसपी ने कहा सभी आरोप सरासर गलत

पलवल जिले के  गांव गदपुरी में बीते रविवार को हुई मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गौरवशाली भारत रैली में पुलिस द्वारा भाजपा व आरएसएस के 50 साल पुराने कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी। 

आखिरी मौका: प्रॉपर्टी रिटर्न नहीं भरने वाले एचसीएस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, इन चीजों का देना होगा ब्योरा

हरियाणा सिविल सेवा(एचसीएस) के अधिकारियों को 25 जुलाई तक वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी चल और अचल सम्पत्तियों की वार्षिक रिटर्न जमा करने के निर्देश दिये हैं। राज्य के मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को इस सम्बंध में पत्र जारी किया हैै। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static