हरियाणा: बदला गया राज भवन का नाम, अब इस नाम से होगी पहचान
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 10:21 AM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में अब राज भवन का नाम बदल दिया गया है। अब राज भवन को लोक भवन के नाम से जाना जाएगा। इसकी अधिसूचना राज्यपाल असीम घोष ने जारी कर दी है। राज भवन का नाम बदलने की यह अधिसूचना 1 दिसंबर से लागू हो गई।
गवर्नर के सचिव आईएएस दुष्मंता कुमार बेहरा की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है- यह फैसला गृह मंत्रालय (CS ब्रांच), भारत सरकार, नई दिल्ली के लेटर पर किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि सभी आधिकारिक उद्देश्यों के लिए "राज भवन" हरियाणा, चंडीगढ़ का नाम बदलकर लोक भवन (चंडीगढ़) रख दिया गया है। यह 1 दिसंबर, 2025 से लागू होगा।
राज भवन का नाम बदलने वाला देश का 10वां राज्य बना हरियाणा
बताया जा रहा है कि राज भवन का नाम बदलने वाला हरियाणा देश का दसवां राज्य बन गया है। हरियाणा से पहले राजस्थान सहित 9 राज्यों के राज भवनों का नाम बदलकर लोक भवन किया जा चुका है।
इसलिए बदला राज भवन का नाम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन में हुई चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि राज भवन नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए, राज्यपालों और उप-राज्यपालों के कार्यालयों को अब लोक भवन और लोक निवास के नाम से जाना जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)