गुहला-चीका में सर छोटू राम की प्रतिमा का बृजेंद्र सिंह ने किया अनावरण, भवन के लिए 11 लाख का दिया अनुदान

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 07:14 PM (IST)

कैथल(कपिल): उपमंडल गुहला-चीका में सर छोटू राम की 142वीं जयंती पर किसान जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा सर छोटू राम प्रतिमा स्थापित की गई। जिसका अनावरण सांसद बृजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर सर छोटू राम के नाम से एक भवन बनाने के लिए सांसद ने 11लाख रुपए अनुदान की घोषणा की।

PunjabKesari

वहीं पांच राज्यों के चुनाव पर बोलते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि अगर हम मिजोरम को छोड़ दें तो तीन राज्यों में सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी का कांग्रेस पार्टी के साथ है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में क्षेत्रीय पार्टियों के होने की वजह से कड़ा मुकाबला है। मुझे ऐसा लगता है कि राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिलेगी।

उचाना सीट पर बोलते हुए सांसद बृजेंद्र ने कहा कि हम 6 दशक से उचाना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और वह हमारा घर है, अगर किसी को गलतफहमी है कि हम किसी अनुशासन में बंध कर अपना घर किसी और को सौंप देंगे ऐसा नहीं होगा। हम अपना घर किसी को नहीं सौंपेगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static