Haryana: OYO में महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चप्पलों से पीटा, जानिए वजह

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:58 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला एक ओयो होटल की संचालिका है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट क्यों की। 

हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी

जब महिला पुलिस कर्मी को पीट रही थी, तब ट्रैफिक पुलिसकर्मी बार-बार हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन महिला ने उसकी एक न सुनी और लगातार चप्पलों से वार करती रही। इस दौरान वह अपने एक साथी से वीडियो बनाने के लिए भी कहती रही।

घटना की जानकारी मिलने पर संजय कॉलोनी पुलिस चौकी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल संचालिका रंजीत कौर और उसके दो साथियों सोनू व करण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मारपीट की यह घटना उस समय हुई जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी दीपक जाम हटवाने मौके पर पहुंचा था।

दीपक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह दयाल अस्पताल चौक पर तैनात था, तभी उसे सूचना मिली कि सरूरपुर क्षेत्र में नेशनल होटल के सामने जाम लगा हुआ है। जब वह वहां पहुंचा तो होटल संचालिका और उसके दो कर्मचारी बाहर खड़े थे। दीपक द्वारा पूछताछ किए जाने पर महिला भड़क गई और अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसे जबरन होटल के अंदर खींच लिया, जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।

तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गयाः पीआरओ

इस मामले पर पुलिस पीआरओ यशपाल ने कहा कि आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static