'नौजवानों को बेड़ियों में बांधकर लाना अपमानित', किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर डल्लेवाल ने किया संबोधित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:46 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर महापंचायत आयोजित की गयी जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। महापंचायत को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने भी सम्बोधित किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के नौजवानों को बेड़ियों में बांधकर अमेरिका से वापस भेजकर अपमानित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज ये बात हमारी सरकार को सोचनी चाहिए कि देश के नौजवान अपना देश छोड़कर बाहर जाने के लिए मजबूर क्यों हो रहे हैं? उसकी सबसे बड़ी वजह है कि हमारे देश में नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है जिस वजह से उन्हें मजबूरी में पलायन करना पड़ता है।

PunjabKesari

उन्होने कहा, देश के नौजवानों को अपने देश में रोजगार मुहैया कराने के लिए कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की जरूरत है एवम कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए स्वामीनाथन आयोग के C2+50% फॉर्मूले के अनुसार MSP घोषित करने एवम MSP पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने की जरूरत है। 

केंद्र के साथ मीटिंग में मेरी मौजूद रहने की इच्छा- डल्लेवाल

जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने कहा कि उनके मन की इच्छा है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली मीटिंग में मैं स्वयं मौजूद रहूं ताकि हम सब मिलकर किसानों का पक्ष मजबूती से रख सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पहले संसद के सामने नतमस्तक होकर कहते थे कि मैं संसद की हर भावना का सम्मान करूंगा लेकिन उसी संसद की खेती विषयों पर बनी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में MSP गारन्टी कानून बनाने की सिफारिश की है लेकिन मोदी सरकार संसद की रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static