टूटी नहर...12 एकड़ कपास की फसल जलमग्न, चारों तरफ पानी ही पानी (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Jun 01, 2023 - 11:18 AM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले के गांव बहाला में नहर का एक हिस्सा टूट गया। नहर टूटने के कारण चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। पास में ही एक स्कूल के अंदर भी घुस गया। नहरी पानी के कारण 12 एकड़ कपास की फसल जलमग्न हो गई है। इतना ही नहीं कुछ घरों के अंदर भी पानी घुस गया है। सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहर को ठीक करने में जुटे है।
गांव बहाला के ग्रामीण कृष्ण, जयपाल, महासिंह, सत्यवान, सुरेन्द्र ने बताया कि उनके गांव के बीच से सतनाली फीडर की नहर गुजर रही है। रात करीब साढ़े 12 बजे नहर का एक हिस्सा टूटने की जानकारी मिली थी। इसके बाद तुरंत रात में ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि कुछ घंटे के अंदर ही पानी गांव के एक साइड के हिस्से तक पहुंच गया। कुछ लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। रात 2 बजे सिंचाई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रात से ही कर्मचारी नहर को ठीक करने में लगे हुए है।
करीब 12 एकड़ कपास की फसल हुई जलमग्न
ग्रामीणों ने बताया कि नहर के आसपास काफी सारे खेत है, जिनमें कपास की फसल बुआई की हुई थी। करीब 12 एकड़ फसल नहरी पानी के कारण जलमग्न हो गई। गनीमत यह रही कि नहर से कुछ ही दूरी पर खाली जोहड़ है, जिनमें नहरी पानी जाने की वजह से वो फुल हो गए और पूरे गांव में नहरी पानी नहीं घुसा। हालांकि सत्यभारती स्कूल पास होने की वजह से उसमें पानी घुस गया। नहरी पानी को मिट्टी के कट्टे डालकर रोका गया है। इसके साथ ही नहर को ठीक करने का काम किया जा रहा है।

3 बार पहले टूट चुका हिस्सा
ग्रामीणों की माने तो बहाला गांव में नहर का जो हिस्सा टूटा है, वह पहले भी 3 बार टूट चुका है। दो महीने पहले ही नहर को रिपेयर करने का काम किया गया था। ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार एक ही हिस्सा टूटने के कारण पहले भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है। विभाग के इसका स्थाई समाधान करने की जरूरत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

विजयवर्गीय बोले- भाजपा की दूसरी सूची देख कांग्रेस बेहोश हो गई है, कांग्रेस के बाद चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं