Faridabad: चलती कार में लगी आग,घर लौट रहा था मालिक...बाल्टियों से पानी डालकर बुझाई

punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:20 PM (IST)

फरीदाबाद: जिले के सेक्टर-91 स्थित ग्यासी रोड पर बुधवार रात करीब 9 बजे के आस पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती कार में अचानक आग लग गई। घटना तब हुई, जब कार मालिक राजकुमार अपनी कार से सेहतपुर की ओर से घर लौट रहे थे। 

जानकारी के अनुसार कार मालिक राजकुमार ने बताया कि जैसे ही वह सेक्टर-91 के ग्यासी रोड के मोड़ पर पहुंचे, उनकी कार अचानक अधिक गर्म हो गई और बीच सड़क पर ही बंद हो गई। कार रुकते ही उन्होंने बाहर निकलकर इंजन की ओर देखा, जहां से तेज धुआं निकल रहा था। देखते ही देखते इंजन के निचले हिस्से में आग लग गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और पूरे इंजन हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगती देख आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत मदद के लिए आगे आए। स्थानीय लोगों ने अपने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण उस पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद सड़क पर बारिश के कारण जमा पानी और कीचड़ को बाल्टियों में भरकर आग पर फेंका गया। काफी मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया जा सका।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static