Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 08:51 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जींद जिले चाकू मारकर अपनी ही भाभी की हत्या के मामले में देवर को पुलिस ने काबू कर लिया है। घरेलू कलह के कारण अपनी भाभी की हत्या की। आरोपी को काबू कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हुकुमचंद वासी किशनपुरा के रूप में हुई है। 

मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 8 तारीख को थाना सदर जीन्द में सूचना मिली थी कि सुनीता मृत हालत में नागरिक अस्पताल जीन्द लाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम शव गृह के पास पहुंची जहां पर रोहित वासी किशनपुरा ने अपने ब्यान में बताया कि वह और उसकी माता सुनीता घर पर थे और उनके पिता व उसके भाई दुकान पर शहर जींद गए हुए थे। उसके चाचा हुकुमचंद ने दिन में शराब पी रखी थी। उसकी माता उसकी बहन से मिलने के लिए अपने घर से जा रही थी। जब उसकी माता गली में उनके घर के कोने के पास पहुंची तो उसके चाचा हुकुमचंद ने एकदम चाकू से उसकी माता पर हमला कर दिया। चाचा मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी हुकुमचंद को गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने अपनी भाभी की गृह क्लेश के चलते हत्या की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static