पारिवारिक कलह में देवर ने किया भाभी पर वार, फिर धमकी देकर हुआ फरार
punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 01:07 PM (IST)

रोहतक: जिले में पारिवारिक कलह के चलते कलानौर खंड के गांव बसाना में देवर ने भाभी पर अटैक कर दिया है। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस संबंध में कलानौर थाने में केस भी दर्ज किया जा चुका है। बसाना गांव निवासी सपना ने दी शिकायत में कहा है कि शनिवार को वह घर पर मौजूद थी। तभी उसका देवर कर्मपाल उर्फ भोलू आया।
आते ही लाठी उठाकर पैरों पर मारी, इससे वह नीचे गिर पड़ीं। अपराधी कर्मपाल उर्फ भोलू जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उसका पति रमेश घटना स्थल पर आया और घायल पत्नी को पीजीआई में दाखिल कराया। सूचना पाकर पुलिस घटनस्थल पर पहुंची और घायल के बयान पर आरोपी के विरुद्ध मारपीट व धमकी देने का केस भी दर्ज करवा दिया है।