हत्या के बाद 17 साल तक रहा फरार, अब पुलिस ने MP से पकड़ा
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 03:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपने ही साथी की हत्या करने के मामले में 17 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गुड़गांव पुलिस ने मध्यप्रदेश से काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के दमोह के रहने वाले रमेश के रूप में हुई है। आरोपी राजमिस्त्री का काम करता है और वारदात के बाद से अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। पुलिस उसे पकड़ न पाए इसके लिए वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। सूचना के आधार पर एसीपी क्राइम-2 ललित दलाल की टीम ने मध्य प्रदेश पहुंचकर आरोपी को काबू कर लिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मृतक रामलाल के साथ राजमिस्त्री का काम करता था। 18 अगस्त 2007 को इनका पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। इसने रामलाल पर लाठी से प्रहार कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना में रामलाल की मौत हो गई। वारदात के बाद वह मथुरा, आगरा, इंदौर में छिपता फिर रहा था। यहां भी वह मिस्त्री का काम करता था। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी जिसके कारण अदालत ने उसे भगाेड़ा घोषित कर दिया था। अब आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि बादशाहपुर थाना पुलिस को 19 अगस्त 2007 को एक व्यक्ति ने बताया था कि 18 अगस्त की रात करीब 11 बजे रमेश ने उसके चाचा रामलाल के सिर पर लाठी मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तो की थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया था। अब 17 साल बाद मामले में पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है।