जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 03:45 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के सफियाबाद गांव में जमीन के मामूली विवाद को लेकर छाेटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हाे गया। घायल काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार काे सोनीपत के सफियाबाद गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब जमीन के मामूली विवाद के बाद दीपक नाम के युवक ने अपने बड़े भाई अनिल को दो गोली मार दी। गोली लगने से अनिल की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे दिल्ली के हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।डीएसपी ने बताया कि दीपक ओर अनिल सगे भाई है, जिनका जमीन को लेकर झगड़ा हो गया, इसी दाैरान दीपक ने अपने भाई को गोली मार दी और उसके बाद फरार हाे गया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static