हरियाणा में 14 वर्षीय दलित बच्चे की निर्मम हत्या, शव को जंगल में दफनाने का किया गया प्रयास

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 08:20 PM (IST)

गुहला/चीका(कपिल) : उपमंडल के गांव रिवाड जागीर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दलित समाज के 14 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या के बाद उसके शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया गया। बच्चे के शव को जंगल में मिट्टी व घास से ढक कर छिपाने का प्रयास किया गया था। बच्चे का शव मिलते ही ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल, सीन आफ क्राईम व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। खुद डीएसपी सुनील कुमार भी मौके पर पहुंचे।

 

PunjabKesari

 

जमीन पर मिले छीनाछपटी के सबूत, माथे में चोट के निशान

 

मिली जानकारी के अनुसार यह बच्चा नौवीं कक्षा में पढ़ता था। बीती शाम तक बच्चे को गांव में ही देखा गया, लेकिन उसके बाद वह अचानक गायब हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस बीच परिजनों ने बच्चे के शव को जंगल में तलाश लिया। मासूम के शव को जंगल में ही छिपाने का प्रयास किया गया था। बच्चे की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से की गई है। मासूम की दोनों चप्पल लाश से करीब 20-25 मीटर दूर अलग-अलग जगह बिखरी हुई थी। वहीं जमीन पर रेत में छीनाछपटी के निशान भी इस बात की गवाही दे रहे थे कि बच्चे को तड़पा कर मारा गया होगा। यही नहीं बच्चे की कमर पर घसीटने के निशान भी साफ दिखाई दे रहे थे। बच्चे के माथे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। म-तक के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

 

PunjabKesari

 

हत्या के पीछे कौन, इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी पुलिस

 

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक का नाम सुमित कुमार है। उन्होंने बताया कि मृतक बच्चा दलित समाज से संबंध रखता था। उन्होंने बताया कि अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है कि हत्या के पीछे कौन हो सकता है। मृतक के परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही बच्चे के कातिल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static