व्यायाम शाला में कसरत कर रहे युवक की निर्मम हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए हमलावर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2023 - 12:19 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में व्यायाम शाला में कसरत कर रहे एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देते ही हमलावर मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। वारदात बहादुरगढ़ के सौलधा में हुई है। 

मृतक की पहचान सौलधा निवासी श्रीकृष्ण के रूप में हुई है। वह गांव अखाड़े में बनी व्यामशाला में सुबह के समय कसरत कर रहा था। उसी दौरान करीब 4 से 5 हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर श्रीकृष्ण की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। श्रीकृष्ण की हत्या के पीछे की वजह क्या है, यह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static