Haryana Crime: जींद में देवर ने की भाभी की हत्या, नशे में दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 08:48 AM (IST)

जींद : जींद जिले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां देवर ने अपनी भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक किशनपुरा गांव निवासी रोहताश की पत्नी सुनीता शाम को अपने छोटे देवर सुखदेव के घर की ओर जा रही थी। गांव के चौक पर शराब के नशे में धूत उसका देवर खड़ा था। हुकम सिंह ने सुनीता पर चाकुओं से हमला कर दिया। चाकू सुनीता की छाती में जा लगा और फंस गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांत में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)