रेवाड़ी में फोटोग्राफर की निर्मम हत्या: कॉल कर बुलाया था फोटो खींचवाने, आरोपी ने उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 02:56 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले के कालूवास फ्लाईओवर के पास मंगलवार देर शाम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। देर शाम किसी ने उसे फोटो खींचने के बहाने बुलाया था। सूचना मिलने पर रामपुरा थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान कर परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

फोटाग्राफर था मृतक मोहनलाल

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान गांव ढाणी सुंदरोज निवासी मोहनलाल के रूप में हुई है। मोहनलाल पेशे से एक फोटोग्राफर था। मोहनलाल काफी समय से अपने परिवार के साथ रेवाड़ी शहर के यादव नगर में रहता था। उसने एक फोटो स्टूडियो खोला था। मंगलवार शाम को उसके पास किसी का फोन आया था, जिसने उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया था। हालांकि उसके बाद मोहनलाल का कुछ पता नहीं चला। पुलिस अब मोहनलाल के फोन की कॉल डिटेल खंगाल जा रही है, ताकि इस हत्याकांड का खुलासा हो सके। पुलिस के अलावा सीआईए की टीमें व पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static