Haryana: हांसी में छात्र के साथ दरिंदगी, खबर पढ़ आप रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 08:45 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी शहर की एक कॉलोनी में चार युवकों ने छात्र के साथ गलत काम कर दिया। साथ ही आरोपियों ने युवक की वीडियो भी बना ली। इस बारे किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने व परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। जाते-जाते आरोपियों ने युवक से करीब साढ़े 14 हजार रुपये भी छीन लिए। जब पीड़ित कई दिनों तक घर से बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोगों ने उससे पूछा तो उसने परिवार के लोगों को आपबीती बताई। आरोपियों के खिलाफ शहर थाने में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

शिकायतकर्ता युवक ने बताया कि 26 अप्रैल को उसके पड़ोसी का उसके पास फोन आया था और उसे ऑफिस आने के लिए कहा था। उसने हिसार कॉलेज होने की बात कही थी। जब वह कॉलेज से घर आया तो उसके पिता ने उसे साढ़े 14 हजार रुपये नरेश पंसारी को देने के लिए कहा था। जब वह पैसे लेकर आरोपित युवक के ऑफिस पहुंचा तो थोड़ी देर बार वहां पर आरोपी युवक आ गया। आते ही वो उसके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि कुछ देर वहां पर तीन युवक और वहां पर आ गए। आरोपितों ने ऑफिस का गेट लॉक कर दिया और उसके कपड़े उतरवाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही उसकी वीडियो भी बनाने लगे। 

पुलिस को दी शिकायत में युवक ने कहा कि तीन युवकों ने उसे नीचे गिरा लिया और एक युवक ने उसके साथ गलत काम किया। पीड़ित युवक कहना है कि आरोपी पलाश से उसकी चमड़ी खींचते रहे। साथ ही इस पूरे मामले की वीडियो भी बना ली। आरोपी ने युवक को धमकी दी कि अगर उसने इस बात का कहीं जिक्र किया तो उसकी यह वीडियो वायरल कर देंगे। जिससे वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा। आरोपियों ने पीड़ित का फोन भी तोड़ दिया। और परिजनों को मारने की धमकी दी। 

वहीं इस मामले में शहर थाना एसएचओ सदानंद का कहना है कि उन्हें युवक की तरफ से यह शिकायत मिली कि उसके साथ मारपीट और गलत काम किया गया है। चार लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static