बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में टिकट को लेकर हुआ विवाद, जमकर चली लाठियां

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 05:27 PM (IST)

फरीदाबाद(पूजा): हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखो की घोषणा के बाद हर पार्टी में टिकट के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है। वहीं आज बल्लभगढ़ के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गए कार्यकर्ता सम्मेलन में टिकट को लेकर ही जमकर लाठियां चली।

दरअसल जानकारी के अनुसार पार्टी ने 3 महीने पहले आए व्यक्ति  को टिकट दे दी जिसके चलते अन्य कार्यकर्ता विरोध में उतर आए। उन्होंने टिकट बेचने का आरोप लगाया जिसके बाद लाठियां चली। बताया जा रहा है कि पृथला विधानसभा से सुरेंद्र वशिष्ठ को बसपा की टिकट दी गई है।  यही नहीं उन्होंने आरोप लगाए कि बाहरी व्यक्ति को पृथला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है ।विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं पर सम्मेलन बैठे कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया और उन्हें लाठी-डंडे के माध्यम से धर्मशाला से बाहर कर दिया।

कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया गया ।इसी बीच मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा मंच से पिछले दरवाजे से निकल कर  भाग गए । यही नहीं मौके पर पहुंचे अन्य बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी मौके से नजाकत को देखते हुए भाग खड़े हुए ।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static