बजट सत्र: कांग्रेस विधायकों ने की नारेबाजी, स्पीकर बोले- सदन की मर्यादा भंग नहीं होने देंगे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 01:06 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने हंगामे कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ सभी कांग्रेस विधायक अपनी सीटों पर खड़े हो गए और नारेबाजी की। विधायक भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी विधायक वेल में पहुंच गए। इस पर स्पीकर ने कहा कि सदन की मर्यादा भंग नहीं होने देंगे। सदन में बैनर पट्टियां लेकर नहीं आ सकते।

कांग्रेस की नारेबाजी पर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेसी अपना समय भूल गए हैं जो हमें विधानसभा के अंदर भी नहीं आने देते थे। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने स्पीकर के समक्ष विधानसभा परिसर में गार्ड द्वारा नहीं घुसने देने का मुद्दा उठाया। कांग्रेसी विधायक तानाशाही नहीं चलेगी के नारे भी लगाते रहे। विज ने कहा, जैसी करनी वैसी भरनी। सदन में दोनों तरफ से नारेबाजी चलती रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static