बजट में बनी बागवानी यूनिवर्सिटी, हकीकत में एक दीवार तक नहीं उठी

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 02:42 PM (IST)

करनाल(ब्यूरो): पिछले साल बजट में घोषित की गई गांव अंजनथली में प्रस्तावित महाराणा प्रताप बागबानी यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर इस बजट में भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया कि बागबानी यूनिवर्सिटी स्थापित कर दी गई है। लेकिन अभी तक इस जमीन की बाउंड्रीवाल तक नहीं पाई गई है। 

विधानसभा में पेश बजट में वित्तमंत्री ने दावा किया कि बागबानी को बढ़ावा देने के लिए करनाल में विशवविद्यालय स्थापित किया गया है, लेकिन अाज तक विवि के नाम पर एक इंट तक नहीं लगी है। उधर हाल ही में विवि के नियुक्त किए गए रजिस्टार डा. अजय यादव का कहना है कि यूनिवर्सिटी के लिए एसएससी पीएचडी की कक्षाएं फिलहाल हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विशवविद्यालय में शुरु की गई है। यहां पर पिछले साल से दस स्टूडेंटस शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static