Ganaur News: खाद न मिलने से भड़के किसान, वितरण व्यवस्था पर उठाए सवाल

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 05:19 PM (IST)

गन्नौर (कपिल शर्मा) : एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग नजर आ रही है। किसानों का आरोप है कि उन्हें कई-कई घंटे धूप में लाइन में खड़ा रहना पड़ता है, फिर भी खाद नहीं मिल रहा। वहीं, कुछ अधिकारियों पर अपने करीबी लोगों को रात के अंधेरे में खाद बांटने के आरोप लगे हैं।

PunjabKesari

गन्नौर की नई अनाज मंडी स्थित सोसायटी में सोमवार को खाद वितरण के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब तीन दिन से लाइन में लगे किसानों को खाद नहीं मिल पाया। नाराज किसानों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और व्यवस्था की कड़ी आलोचना की।

PunjabKesari

किसानों ने बताया कि सोसायटी में न तो छांव की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जयभगवान मालिक ने कहा कि किसान पिछले तीन दिनों से सुबह छह बजे से कतार में खड़े हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं दी जा रही। वहीं, कुछ खास लोगों को देर रात चोरी-छिपे खाद बांट दी जाती है।

PunjabKesari

सोमवार को भी कर्मचारी दोपहर 12 बजे के बाद मौके पर पहुंचे, जबकि किसान सुबह से ही धूप में खड़े थे। इससे किसानों में भारी रोष देखने को मिला। हालात को संभालने के लिए मौके पर सोसाइटी के निदेशक जयदीप मलिक और खंड कृषि अधिकारी आनंद सिंह पहुंचे। उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने कहा कि सभी किसानों को खाद दी जा रही है और वितरण प्रक्रिया पारदर्शी है। किसानों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static