यमुनानगर में चली गोलियां: पहले कार सवार युवक पर की फायरिंग... बाद में आरोपी ने खुद पर किया फायर
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 09:11 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_08_085607305yamunanagar.jpg)
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में मंगलवार देर शाम डीएवी डेंटल कॉलेज के नजदीक एक्टिवा पर आए एक युवक ने कार में दोस्त के साथ बैठे युवक पर ताबड़तोड़ दो-तीन गोलियां दाग दी। जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया। घटना के बाद गोली लगने से घायल हुए युवक को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया गया। वही इस घटना के बाद आरोपी ने हाइवे से गन पॉइंट पर एक कार लूटी और पुलिस की टीमों को देख वह कार को भगाने लगा।
आरोपी ने खुद को मारी गोली, मौत
कुछ देर बाद थाना छप्पर एरिया के अंतर्गत आने वाले सारण गांव के पास पुलिस की टीम खेतों में उस आरोपी तक पहुंची और उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी ने सरेंडर न करते हुए खुद को गोली मार ली और मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी के पास से एक पिस्टल और करीब 20 जिंदा राउंड बरामद हुए है। वहीं डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।
यहां जानिए पूरे घटनाक्रम के बारे में
आपको बता दें कि मंगलवार देर शाम जब सेक्टर-18 निवासी संकेत कुमार अपने दोस्त के साथ मॉडल टाउन स्थित डीएवी डेंटल कॉलेज के बाहर खाली ग्राउंड में कार में बैठा था। दोनों दोस्त आपस में बात कर रहे थे। तभी एक्टिवा सवार लंबे बालों वाला एक युवक आया। उसने पहले कार के शीशे पर फायर किया। इसके बाद एक गोली संकेत को मारी। जो उसके बाजू के नीचे लगी। किसी तरह से संकेत कार से उतरकर आरोपी के पीछे भागने लगा। जब संकेत ने आरोपी युवक पीछा किया तो उसने एक और फायर संकेत पर किया। गोली संकेत की टांग में लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी युवक एक्टिवा से फरार हो गया। संकेत के दोस्त ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। तभी संकेत के दोस्त ने आसपास के लोगों की मदद से घायल संकेत को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं कुछ देर बाद यह जानकारी मिली कि गोली मारने के बाद फरार हुए आरोपी युवक ने भी खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मौत हो गई।उसकी पहचान माजरी निवासी आशीष के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिर आशीष ने संकेत पर गोली क्यों चलाई। इसके पीछे कोई आपसी रंजिश थी या कोई और वजह। इसके लिए पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक आशीष के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)