लकड़ी के खोखों में लगी भीषण अाग, लाखों का सामान जलकर राख(video)

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 11:49 AM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना पानीपत चुंगी के पास लोहे की टीन  से तैयार खोखों में अज्ञात कारणों से अाग लग गई। हादसे करीब रात 11 बजे घटित होना बताया जा रहा है। देखते ही देखते अाग एक से दो दो से चार खोखों तक पहुंच गई। इन खोखों के अंदर मोबाईल व इलेक्ट्रिक सामान की दुकाने थी जिनमें पड़ा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों का आरोप है कि किसी शरारती तत्व ने जान भुज कर इनमें आग लगाई है।  सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने अाग पर काबू पाया
PunjabKesari
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे गोहाना के न्यू दरियापुर बस्ती के रहने वाले है और पानीपत चुंगी के निकट ड्रेन आठ की पटरी पर खोखे डाल रखे थे। चारों खोखों में  मोबाईल व् इल्केट्रॉनिक के सामान बेचने का काम करते थे। देर शाम वे   अपने-अपने खोखे पर ताले लगा कर घर चले गए थे। आस-पड़ोस के लोगों ने खोखों में आग लगी देखकर दुकानदारों को सूचना दी। जिसके बाद फायरब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। उनका कहना है कि इस हादसे में लगभग लाखों का नुक्सान हुअा है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है
PunjabKesari
वहीं गोहाना फायर ब्रिगेड के अधिकारी रमेश ने बताया उनको देर रात पानीपत चुंगी के पास दुकानों में आग की सुचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आग के चलते चार खोखे जलकर राख हो चुके थे, अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और भी साथ लगते खोखों में आग लग सकती थी 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static