केवल पराली जलाने से नहीं होता प्रदूषण, बहुत से और भी कारणः हुड्डा

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 05:44 PM (IST)

रोहतक(दीपक)- पराली से फैले प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कड़ी प्रतिक्रिया  दते कहा कि बढ़ते प्रदूषण का एक कारण पराली जरूर हो सकती है लेकिन प्रदूषण के लिए केवल प्रराली ही जिम्मेवार नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के लिए निर्माण कार्य और उद्योग भी उतने ही जिम्मेवार हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है क्योंकि पंजाब में किसानों को ढाई हजार रुपए प्रति एकड़ दिया जा रहा है जबकि हरियाणा में सरकार  1000 प्रति एकड़ पराली के लिए किसानों को दे रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार पराली पर एमएसपी फिक्स करें और किसानों की पैराली खरीदें क्योंकि किसानों के पास पराली को रखने की जगह नहीं है। उन्होंने सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पराली को अनेक प्रयोगों में लाया जा सकता है। उद्योग खाद व अलग-अलग कामों में पराली काम आ सकती है इसलिए सरकार किसानों की पराली खरीदें। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का दोष केवल किसानों पर नहीं लगाया जा सकता इसलिए अब समय आ गया है कि सरकार पराली के लिए स्थाई समाधान करें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static