पलवल: CET परीक्षार्थियों को लेकर जा रही बस हुई खराब, मौके पर पहुंचे जिला उपायुक्त
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 01:13 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : सीईटी एग्जाम को लेकर पलवल से बड़ी खबर सामने आ रही है। झज्जर के मातनहेल से फरीदाबाद परीक्षार्थियों को लेकर जा रही बस पलवल जिला उपायुक्त आवास के सामने खराब हो गई थी।बस इलेक्ट्रिक कारणों के चलते खराब हुई थी। सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त पलवल हरीश कुमार वशिष्ठ तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए जिला उपायुक्त ने तुरंत हरियाणा रोडवेज की बस मौके पर बुलवाई और परीक्षार्थियों को रोडवेज बस में बैठाकर फरीदाबाद परीक्षा केंद्रों के लिए भेजा।
इस दौरान परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने तुरंत परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने पर जिला उपायुक्त समेत प्रशाशन का धन्यवाद किया। परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों ने कहा कि उनका बी शिफ्ट में पेपर है और बस खराब होने से उनकी चिंता बढ़ गई थी कि कहीं पेपर न छूट जाए। इस दौरान जिला उपायुक्त ने कहा कि सीईटी परीक्षा को लेकर पलवल प्रशासन अलर्ट मोड पर है। किसी तरह की कोई परेशानी परीक्षार्थी को नहीं होने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)