रेवाड़ी में बस ऑपरेटर को धमकी, हथियारबंद बदमाशों ने दफ्तर में मचाया उत्पात
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 02:29 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई, जब हथियारों से लैस कुछ बदमाश एक बस ऑपरेटर के दफ्तर में घुस आए और कर्मचारियों को जान से मारने व बसों में आग लगाने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार, करीब 5-6 बदमाश देर रात दफ्तर में घुसे और वहां मौजूद कर्मचारियों को डरा-धमकाकर उत्पात मचाया।
बताया जा रहा है कि संबंधित बस ऑपरेटर की करीब 100 से अधिक बसें रेवाड़ी और आसपास के इलाकों में संचालित होती हैं। बदमाशों ने चेतावनी दी कि यदि उसकी बसें बावल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में लगाई गईं, तो वे बसों को आग के हवाले कर देंगे। सूत्रों का कहना है कि इस वारदात के पीछे एक कुख्यात गैंगस्टर के भाई का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है- डीएसपी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला औद्योगिक क्षेत्र में बस संचालन से जुड़ी प्रतिस्पर्धा और रंगदारी से संबंधित प्रतीत होता है। डीएसपी ने कहा कि जिले में किसी भी स्थिति में अपराधियों को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)