कागजों में दिखाया प्रोजेक्ट कारोबारी को बेचा, 63 लाख का लगाया चूना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 11:40 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): एक व्यक्ति ने कारोबारी को ठगने का ऐसा जुगाड़ लगाया कि उसे कागजों में ही एक बिल्डर प्रोजेक्ट बेच दिया और करीब 63 लाख रुपए ठग लिए। व्यक्ति ने कारोबारी को बताया कि वह बिल्डर का चैनल पार्टनर है जिसे फ्लैट बेचने के लिए लगाया गया है। तय किए गए रुपयों में से करीब 50 प्रतिशत राशि देने के बाद कारोबारी को शक हुआ तो उसने बिल्डर कार्यालय जाकर जानकारी हासिल की जिसके बाद कारोबारी को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। कारोबारी ने इसकी शिकायत सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता धारा 318(4), 363(3), 338 और 340 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-82 निवासी आशीष नागपाल ने शिकायत में बताया कि उनका अपना कारोबार है। 18 जुलाई को वह सेक्टर-50 थाना क्षेत्र में दो युवकों से मिला था। उन्होंने एक बिल्डर का चैनल पार्टनर खुद बताते हुए उनको झांसे में लिया। सेक्टर-65 स्थित एक बिल्डर के प्रोजेक्ट में फ्लैट दिलवाने की बात कहीं। जुलाई माह में आरोपियों ने फ्लैट 1 करोड़ 17 लाख रुपये में दिलवाने का आश्वासन दिया। उनके झांसे में आकर 18 जुलाई से चार अक्टूबर तक कई बार में 63 लाख 73 हजार 200 रुपये दिए गए। फ्लैट देखने और कब तक मिलेगा की जानकारी नहीं मिलने पर उनको शक हुआ। 

 

अक्टूबर माह में सेक्टर-65 स्थित बिल्डर के प्रोजेक्ट और उनके ऑफिस में जाकर फ्लैट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उनके नाम से कोई फ्लैट की बुकिंग नहीं मिली। इस पर उनको ठगी का पता चला। सेक्टर-50 थाना प्रभारी ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static