Bumble वाली के प्यार ने MNC कर्मी को लगाया 73 लाख का चूना, वीडियो कॉल कर प्यार का इजहार कर निवेश कराए थे रुपए
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:54 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): ऑनलाइन डेटिंग ऐप Bumble के जरिए एक युवती से दोस्ती कर प्यार का इजार करना एक मल्टी नेशनल कंपनी के कर्मी को भारी पड़ गया। कई बार वीडियो कॉल कर युवती ने एमएनसी कर्मी को प्यार का इजार किया और शेयर बाजार में निवेश कर करोड़ों रुपए कमाने का झांसा दिया। युवती के कहने पर एमएनसी कर्मी ने 73 लाख रुपए से अधिक ट्रांसफर कर दिए। अपने साथ जब ठगी का अहसास एमएनसी कर्मी को हुआ तो उसके सिर से प्यार का भूत उतारा और उसने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में जलवायु विहार सेक्टर-56 के रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने बताया कि वह एक एमएनसी में प्रोफेशनल के तौर पर काम करते हैं। अगस्त माह में बंबल एप के जरिए अपना अकाउंट बनाया और फिर उनकी एक युवती से बातचीत शुरू हो गई। कई दिनों तक बात करते हुए युवती ने अपना विश्वास जीता और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर बातचीत भी की। उसके बाद दोनों की मैसेज भेजकर बातें करते थे। व्हाट्सऐप पर बात करते हुए युवक ने बताया कि गोवा में मकान खरीदने का सपना है और उसके लिए वह रुपयों को जोड़ रहे है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि युवती इस बात का फायदा उठाते हुए कहा कि वह वैसे तो कोई मदद नहीं कर सकती है, लेकिन एक वेबसाइट के जरिए शेयर बाजार में रुपये निवेश कर 50 करोड़ रुपये तक कमा चुकी है। युवती की बातों में आकर पीड़ित ने युवती द्वारा बताई गई कथित शेयर बाजार की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया और व्हाट्सएप और टेलीग्राम के ग्रुप में जोड़ा गया। उसके बाद 29 अगस्त को कुछ रुपये निवेश कर दिए।
रोजाना वह अकाउंट को खोलकर देखता और उसका शेयरों में मुनाफा होने लगा। एक महीने तक कई बार में जालसाजों के बताए खाते में 73 लाख 42 हजार 500 रुपये का निवेश किया। जब उनके खाते में दो करोड़ चार लाख रुपये दिखे, तो पीड़ित ने 29 सितंबर को रुपये निकालने के लिए आवेदन किया, लेकिन वह नहीं निकले। उसके बाद टेलीग्राम पर बनाए गए कस्टमर केयर पर संपर्क किया, तो जालसाजों ने 25 प्रतिशत राशि और जमा करवाने के लिए कहा और बोला की रुपये जमा करवाने के बाद 25 फीसदी राशि भी रिफंड हो जाएगी।
ऐसे में उनको कुछ गड़बड़ दिखने पर रुपए नहीं जमा करवाने पर व्हाट्सएप,टेलीग्राम एप और वेबसाइट पर ब्लॉक कर दिया गया। उसके बाद उन्होंने ठगी का पता चला। उसके बाद भी युवती के द्वारा फेसबुक के जरिए संपर्क किया और बोला कि वह उनके प्यार करती हैं, रुपये जमा करवाने का झांसा दोबार से दिया। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।