करनाल की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, लाखों का नुकसान, कई किमी दूर तक दिखा धुएं का गुबार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:36 PM (IST)

करनालः करनाल के तरावड़ी क्षेत्र में नड़ाना रोड पर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं। फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान बनाया जाता है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फैक्ट्री में लगी आग की जानकारी देते हुए तरावड़ी थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री मालिक से बातचीत की है। आग फैक्ट्री की पहली मंजिल पर बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि यह प्लास्टिक की फैक्ट्री है, जिसमें आग बहुत तेजी से फैल गई। फिलहाल आग लगने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। नुकसान के बारे में फैक्ट्री मालिक ही विस्तृत जानकारी देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में पाईप और अन्य प्लास्टिक के सामान बनाए जाते हैं। आग के कारण उत्पादन प्रभावित होने के साथ-साथ भारी आर्थिक नुकसान होने का अंदेशा है। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।