या तो अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दें... अपराधियों को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की सीधी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 02:34 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़): हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़ दें। विपुल गोयल बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस काम कर रही है। पिछले दिनों अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है। एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दे या फिर प्रदेश छोड़कर कहीं चले जाएं।

PunjabKesari

बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर 42वीं सब जूनियर, 52 वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में शिरकत करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का पूरा मान सम्मान कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मेडल लाओ, सरकार आपको पारितोषिक और नौकरी देने का काम करेगी। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल पर टच पैड लगवाने के लिए 21 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

PunjabKesari

हरियाणा प्रदेश के नगर निकायों में समाप्त हो चुके सफाई के टेंडर जल्द ही लगाने का दावा भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया है। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी निकायों में अगले दो महीने के अंदर सफाई के टेंडर लगा दिए जाएंगे और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने पटवारियों की वायरल लिस्ट पर कहा कि वायरल लिस्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static