कैग की रिपोर्ट ने खोली पोल, दूषित पानी पीने से पिछले 5 साल में 14 लोगों की मौत: डॉ. सुशील गुप्ता

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2023 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने रविवार को पीने के पानी को लेकर आई कैग रिपोर्ट पर खट्टर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार को प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की परवाह नहीं है। प्रदेश की जनता स्वच्छ पीने के पानी से ही मरहूम है। पिछले 7 साल में 14 लोगों की दूषित पानी पीने से मौत हो गई है। वहीं 2901 मामले दूषित पानी पीने से बीमार होने के सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधा देने में भी असमर्थ है। प्रदेश राम भरोसे चल रहा है। रोजाना गंभीर बीमारियों के मामले सामने आ रहे हैं। फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में स्थिति और भी भयावह है। यहां पीने के पानी की जांच की व्यवस्था भी नहीं है।  उन्होंने बताया कि 2015 से 2021 तक लिए गए 2,64,025  पानी की नमूनों में से 18 हजार से ज्यादा मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। इससे पता चलता है कि न ही अधिकारी और न ही सरकार को प्रदेश की जनता की परवाह है। यहां तक तो कई जगह क्लोरीन की मात्रा भी कम ज्यादा मिली है।

उन्होंने कहा कि इससे जाहिर होता कि प्रदेश की जनता दूषित पानी पीने को मजबूर है। पानी के टैंकों की जांच की गई तो उसमें शैवाल और मेंढक भी मिले। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 21 प्रतिशत लोगों ने माना कि गर्मियों में प्रदेश में पानी की भारी कमी थी। इससे पता चलता है कि आने वाले वर्षों में स्तिथि कितनी विकराल होने वाली है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस रिपोर्ट को आधार बनाकर पूरे प्रदेश में पीने के पानी के सैंपल इकट्ठे किए जाएं। वहीं टैंकों की साफ सफाई के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि जनता को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static