नौकरी लगवाने के नाम पर Fraud करके करने वाले कॉलसेंटर का भंडाफोड़, लैपटॉप व 13 मोबाइल फोन बरामद

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 01:34 PM (IST)

फरीदाबाद: हरियाणा के जिले फरीदाबाद में कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके करने वाले कॉल सेंटर का भंडा फोड़ हुआ है। क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2 लैपटॉप व 13 मोबाइल फोन, सिम कार्ड बरामद बरामद किए हैं। पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिलशाद व मनीष का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के आदर्श नगर एरिया के रहने वाले हैं और ओल्ड थाना एरिया में फर्जी कॉल सेंटर चलाते हैं। इसमें वह नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के साथ कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उनके साथ ठगी करते थे।  

पुलिस जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर ओल्ड थाना एरिया में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर रेड डाली। यहां पर उन्हें दोनों आरोपी मिले, जो फोन पर बात कर रहे थे। आरोपियों से कॉल सेंटर के मालिक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहीं कॉल सेंटर के मालिक हैं। कॉल सेंटर चलाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें काबू करके 2 लैपटॉप तथा 13 मोबाइल फोन व सिमकार्ड बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ ओल्ड थाने में धोखाधड़ी की धाराओं के तरह मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static