मोबाइल में लिंक पर क्लिक करना पड़ा महंगा, लग गई 33 हज़ार की चपत

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2024 - 04:41 PM (IST)

सोनीपतः  गांव बहालगढ़ के चौक पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले दुकानदार को मोबाइल पर आए लिंक को क्लिक करना महंगा पड़ गया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 33 हजार रुपये अज्ञात नंबर पर ट्रांसफर हो गये। पीडि़त को जब मामले का पता लगा तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया। 

पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव बहालगढ़ निवासी रजनीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव के अड्डे पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। वह शाम को अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था, जिस पर उन्होंने क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 33 हजार रुपये किसी अज्ञात मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर हो गये। वह अपने रुपये मिलने का इंतजार करता रहा। अब जब रुपये वापस नहीं मिले तो उन्होंने पुलिस को अवगत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static