CET भर्ती प्रक्रिया को लेकर पंचकूला में जुटे प्रदेशभर के अभ्यर्थी, शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 03:21 PM (IST)

पंचकूला (उमंग श्योराण) : तीन साल से लंबित पड़ी सीईटी भर्ती प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार उनके पक्ष की मजबूती से पैरवी करे।

गौरतलब है कि HSSC द्वारा निकाली गई CET के तहत ग्रुप-सी की 32000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है। जिसको लेकर पूरे प्रदेश के सभी जिलों से उम्मीदवार पंचकूला सेक्टर-5 से धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static