Haryana: Teachers को बड़ी राहत, तबादले की प्रक्रिया को लेकर शिक्षा मंत्री ने किया ये ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:32 AM (IST)
भिवानी : शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा आज भिवानी जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे। मंत्री ने 14 शिकायतों में से 9 का मौके पर ही समाधान कर राहत पहुंचाई, और जिन मुद्दों के लिए आगे की प्रक्रिया जरूरी थी, उनके लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर भिवानी विधायक घनश्याम सराफ, बवानी खेड़ा विधायक कपूर सिंह, जिला उपायुक्त भिवानी, पुलिस अधीक्षक भिवानी, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि मेरे लिए पद का अर्थ सिर्फ़ जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है। हर समस्या का समाधान और हर नागरिक की मुस्कान ही मेरा लक्ष्य है। “समस्याएँ चाहे जितनी भी बड़ी हों, संकल्प और सेवा की भावना के आगे छोटी पड़ जाती हैं।” वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए कुछ अलग विधानसभा व हाईकोर्ट के सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लिए अलग विधानसभा व हाईकोर्ट का कोई मुद्दा फिलहाल नहीं है।
शिक्षा मंत्री ने एचटेट परीक्षा के 1284 परीक्षार्थियों के परिणाम रिवाइज करना बोर्ड का निर्णय, इसमें कुछ गलत नहीं, इस पर कोई आपत्ति या ऐतराज नहीं आया। 2025 के अध्यापक पात्रता परीक्षा के संचालन को लेकर कहा कि अभी कोई निर्णय नहीं लिया, जब नोटिफिकेशन होगा सबको पता चल जाएगा। एचपीएससी द्वारा कॉलेज कैडर के 613 पदों में सिर्फ 151 का स्क्रीनिंग के बाद चयन को लेकर एचपीएससी से बात करेंगे।