Ambala Accident: कैंटर और क्रेटा कार में जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:09 AM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अंबाला से सामने आया है जहां अंबाला कैंट में देर रात लाल कुर्ती के पास भयानक सड़क हादसा हो गया।यहां कैंटर और क्रेटा कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रेटा कार के परखच्चे उड़ गए जबकि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौक हो गई। हादसे का शिकार हुए लोगों में एक अशोक अंबाला शहर और राहुल व वीरेंद्र शाहाबाद के रहने वाले थे।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा बहुत भयानक था। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैंट शव गृह में रखवा दिया है और कैंटर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)