Road Accident: जींद में पलटा कांवड़ियों से भरा कैंटर, 22 कावड़िए घायल, फतेहाबाद से कांवड़ लेने जा रहे थे हरिद्वार

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 01:15 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : नेशनल हाइवे हिसार चंडीगढ़ रोड पर बदोवाल के पास आईसर कैंटर का अचानक टायर फटने से एक्सीडेंट हो गया जिसमें लगभग 2 दर्जन कावड़ियों को चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि फतेहाबाद जिले के गांव बिगड़ निवासी 22 लोग हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जा रहे थे कि नरवाना के बदोवाल गांव के पास हादसा हो गया जिसमें संदीप उम्र 38 वर्ष सुमीत उम्र 30 वर्ष पुत्र राजकुमार- सोरभ उम्र 25 वर्ष पुत्र सुरेश विकी उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल - सन्नी 26 वर्ष पुत्र बंसी लाल - नानक 28 वर्ष पुत्र रामकुमार - हिमांशु उम्र 19 वर्ष रोहतास -कमल 22 वर्ष पुत्र छिन्दरपाल - जोनी उम्र 21 वर्ष पुत्र भोला राम - ललित उम्र 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह - सोनू उम्र 19 वर्ष पुत्र कृष्ण-अंकित उम्र 20 वर्ष पुत्र विक्की कृष्ण उम्र 22 वर्ष पुत्र राकेश वासियान बिगड़ जिला फतेहाबाद। प्रिंस उम्र 20 वर्ष पुत्र जंतर सिंह वासी किरडान जिला फतेहाबाद को मामूली चोटे आई है जिनको इलाज के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में लाया गया है ,जहाँ हिमांशु पुत्र रोहतास को अग्रोहा के लिए रेफर किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static