शॉर्ट सर्किट से कैंटर में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 12:41 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): रामगढ़ गांव के गुर्जर चौक पर आज सामान से भरे कैंटर में आग लग गई। कैंटर शेटरिंग का सामान लेकर जा रहा था। सुबह 9 बजे हुई घटना के कारण यहां जाम लग गया। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दमकल विभाग के अधिकारियों की मानें तो घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। गुर्जर चौक पर कैंटर में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने जब धुआं निकलते देखा तो वह तुरंत ही नीचे आ गया और कैंटर में मौजूद अन्य लोगों को भी नीचे उतार दिया गया। देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची जिसने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

 

इस घटना के कारण यहां जाम की स्थिति बन गई। ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने वाहनों को डायवर्ट कर दिया और जाम खुलवाया। इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static