भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में गोहाना पहुंचे वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 12:14 PM (IST)

गोहाना(सुनिल जिंदल): गोहाना में जाटों द्वारा विरोध करने के बाद भी मंत्री कैप्टन अभिमन्यु गोहाना पहुंचे। जहां वे एक निजी स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुअात करेंगे। बता दें गोहाना अाने जानकारी होने के बाद जाट नेताओं ने रोष जताया था। उनका कहना थी कि मंत्री अभिमन्यु को गोहाना में नहीं घुसने दिया जाएगा, जिसके चलते गोहाना में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं विरोध जता रहे 100 से ज्यादा जाटों को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार किया। वहीं अब मंत्री भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोहाना पहुंच चुके हैं, जहां वे एक स्पोर्ट्स एकेडमी की शुरुअात करेंगे। 

PunjabKesari

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर गोहाना को पुलिस छावनी के रूप में तबदील कर दिया गया है। प्रशासन ने अाज शाम तक शरह में धारा- 144 लागू कर रखी है। वहीं श्याम तक  शराब के ठेकों को बंद रखने के अादेश जारी किए गए हैं। सोनीपत जिला उपायुक्त विनय सिह और पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा ने कहा की किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकारी नहीं है। अगर कोई एेसा करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी नाकों पर पुलिस फोर्स लगाई गई है और नजर रखी जा रही है। 

 

 

 




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static