किसाना रैली के दौरान हुए लाठीचार्ज पर कै. अभिमन्यु ने जताया दुख, CM से की समाधान की गुजारिश

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 11:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के कुरुक्षेत्र में किसानों की रैली के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर जहां विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री व भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु ने ट्विटर पर दुख जाहिर किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री व गृहमंत्री इसका संज्ञान लेकर उचित समाधान करें। वहीं अभिमन्यु ने अपने ट्वीट में विपक्ष पर निशाना साधा है।

कैप्टन अभिमन्यु ने ट्वीट किया,  'आज कुरुक्षेत्र में किसानों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने की तस्वीरें देखकर बहुत दुख हुआ. यह घटनाक्रम नहीं होना चाहिए था. मैं आशा करता हूँ की माननीय मुख्यमंत्री जी व ग्रह मंत्री जी इसका संज्ञान ले कर उचित समाधान करेंगे.'
 

 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा,  'विपक्ष द्वारा इसमें कोरोना की बीमारी का ध्यान ना रखते हुए किसानों की जान से खेलने का घिनोना छल भी सामने आया है. पिछले दिनों ग़ैर ज़िम्मेदाराना तरीक़े से कोरोना बीमारी के मर्यादा उल्लंघन करते हुए जितने भी सार्वजनिक कार्यक्रम हुए, वो टाले जा सकते थे.'

कैप्टन ने अगले ट्वीट में लिखा, 'ऐसे समय में समाज पक्ष और विपक्ष से ज़िम्मेदारी पूर्ण व्यवहार की अपेक्षा रखता है. मैं किसान संगठनों और विपक्षी दलों से भी अपील करता हूँ की इस महामारी को और फैलने से रोकने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएँ. मुझे विश्वास है की बातचीत से हर मसले का हल निकाला जा सकता है. सब को बैठ कर अच्छे वातावरण में विश्वास निर्माण करते हुए बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए.'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static