भाजपा नेता के पैर में लगी गंभीर चोट, पूरी तरह बेड रेस्ट पर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:11 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु पैर में गंभीर चोट लग जाने के कारण आजकल पूर्णतः बेड रेस्ट पर है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में कैप्टन अभिमन्यु ने लिखा है कि दिनांक 25 दिसंबर को मेरे पैर में गंभीर चोट लग जाने के कारण मैं आप सभी के बीच उपस्थित नहीं हो पा रहा हूँ। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार वर्तमान में मैं पूर्णतः बेड रेस्ट पर हूँ। आप सभी के स्नेह, सहयोग और शुभकामनाओं से शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः आप सभी के बीच सक्रिय रूप से उपस्थित होने का विश्वास रखता हूँ। आप सभी का स्नेह और विश्वास सदैव मेरा संबल रहा है।

 उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि खुले ज़ख्म के कारण संक्रमण का जोखिम होने से डॉक्टरों ने अधिक लोगों से मिलने से मना किया है। अतः आप सभी से सादर अनुरोध है कि मेरा कुशलक्षेम जानने हेतु मिलने आने का कष्ट न करें। आपकी शुभकामनाओं से ही मैं शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः आप सभी के बीच रहूँगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static