दीपक बाबरिया का ''लोड'' नहीं ले रहे कैप्टन अजय यादव, कहा-प्रभारी का काम है कहना...उन्होंने कही हमने सुनी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 02:42 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने चुनाव प्रभारी दीपक बावरिया के बयान को हवा में उड़ाते हुए कहा कि दीपक बावरिया प्रभारी हैं, उनका अधिकार कहना हैं। उन ने कह दी और हमने सुन ली।
दीपक बावरिया ने विधायक चिरंजीव राव द्वारा टिकट की घोषणा के बिना 9 सितंबर को नामांकन दाखिल करने के सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि कुछ नेता ओवर कॉन्फिडेंट हैं, पार्टी नियमों की उन्हें जानकारी नहीं हैं, उनके इस बयान पर कैप्टन अजय यादव ने दी अपनी प्रतिक्रिया।
वहीं कैप्टन ने राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव के कांग्रेस में शामिल होने वाली चर्चा के सवाल पर कहा कि उन्हें इस बारे कोई जानकारी नहीं है। पार्टी में शामिल होने वाले उन्हीं लोगों को तरजीह दी जाए। जिसकी छवि अच्छी हो, जिनकी पार्टी के प्रति होनी चाहिए लायबिलिटी। आगे यादव कहते हैं कि कांग्रेस एक समंदर है। इसमें शामिल होने वालों की लंबी कतार लगी है। भाजपा द्वारा सीएम चेहरा बदलने के सवाल पर कहा कि चेहरा बदलने से बात नहीं बनती देखी जाती हैं नीति और नियत भाजपा की ठीक नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)