OSD पद से हटाने के 2 दिन बाद ही कॉन्फैड चेयरमैन नियुक्त किए गए कै. भूपेंद्र सिंह

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 11:55 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी पद से हटाए गए कैप्टन भूपेंद्र सिंह को दो दिन के अंदर नए पद का कार्यभार सौंप दिया गया है। कैप्टन भूपेंद्र सिंह तुरंत प्रभाव से कॉन्फैड के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंप दिया था। वहीं सीएम कार्यालय में जल्द ही बड़े बदलाव होने की भी अाशंका है। सीएम के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में भी फेरबदल हो सकता है। 

इससे पहले भी कई की छुट्टी हो चुकी है। सीएम कार्यालय से ओएसडी जवाहर यादव की पहले छुट्टी हो चुकी है। बाद में उन्हें हाउसिंग बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया। सीएम के ओएसडी राजकुमार भारद्वाज को भी हटा दिया गया था। जगदीश चोपड़ा भी अधिक दिनों तक सीएम के राजनीतिक सलाहकार पद पर नहीं रह सके थे। बाद में उन्हें पर्यटन निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static