रामलीला मंच पर किन्नरों का कब्जा, नृत्य के नाम परोसी गई अश्लीलता, आयोजकों ने साधी चुप्पी

punjabkesari.in Sunday, Oct 10, 2021 - 05:24 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): बदलते परिवेश में आधुनिकता की चकाचौंध में जहां आदमी का रहन-सहन बदल गया है, वहीं उसका समाज में ऊंची शान-शौकत के लिए दिखावा भी कुछ सालों से ज्यादा किया जाने लगा है। लेकिन यही आधुनिकता की चकाचौंध और शानो-शौकत यदि पौराणिक कथाओं पर आधारित रामलीला रंगमंच पर दिखाई जाने लगे तो फिर वहां भगवान के प्रति श्रद्धा रखने वाले लोगों की भावना को ठेस पहुंचना लाजमी है। ऐसा ही एक वाकया हरियाणा के झज्जर जिले में देखने को मिला है।

PunjabKesari, Haryana

झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम के पास आयोजित रामलीला में श्रद्धा व विश्वास से अलग हटकर कुछ ऐसा परोसा गया, जिसकी आम आदमी कल्पना भी नहीं कर सकता। गत दिवस रामलीला रंगमंच पर भगवान राम की बारात व शादी समारोह दिखाया जाना था, लेकिन भगवान राम की लीला के दौरान मंच पर किन्नरों ने कब्जा जमा लिया। दृश्य तो भगवान राम की बारात का दिखाया जा रहा था, लेकिन मंच पर नृत्य के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही थी।

PunjabKesari, haryana

विशेष बात यह भी थी किन्नरों के साथ रामलीला प्रबंधन से जुड़े लोग भी इस नाच-गाने का हिस्सा बन रहे थे। हालात इस कदर खराब हुए कि वहां उपस्थित लोगों ने रंगमंच पर इस तरह का प्रदर्शन देखा तो वह आयोजन स्थल से उठ खड़े हुए। हालांकि आयोजक उन्हें मंच से माईक पर आवाज लगाकर बैठाने का प्रयास भी कर रहे थे, लेकिन वहां लोगों की भीड़ ने एक न सुनी और देखते ही देखते पूरा पंडाल खाली हो गया।

इतना हीं नहीं माता सीता द्वारा जब भगवान राम के गले में वरमाला डाली जानी थी, उसके लिए भी विवाह शादी में लगने वाली जयमाला स्टेज का इंतजाम किया गया था, जिसकी चहुंओर से निंदा हुई। वहीं इन तमाम बातों के बारे में जब आयोजकों से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static