रेवाड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर, 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:27 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : महेंद्रगढ़ रोड पर गांव मुंदी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिला जानकारी के अनुसार सभी युवक 2 बाइकों पर सवार होकर गांव डहीना की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। बाइक और कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चौथे युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गांव बुडौली निवासी साहिल (26), प्रशांत (22) और ओमप्रकाश (53) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों आपस में चचेरे भाई और चाचा-भतीजे थे।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static