चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 09:13 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूृरो) : शहर के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रविवार को एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने की घटना के तुरंत बाद चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची  दकमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। दमकल विभाग के अनुसार कार में आग शॉर्ट सर्किंट के कारण लगी है।

दरअसल, रविवार को दोपहर करीब दो बजे के आसपास गुरुग्राम के गांव धनकोट और दौलताबाद के बीच द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दिगी की ओर से आ रही एक सेेंट्रो कार में अचानक धुंआ उठने लगा। चालक ने जब गाड़ी से धुआं उठता देखा उसने तुरंत गाड़ी को एक लगाकर वह चलती गाड़ी से नीचे कूद गया। कुछ ही पल के बाद यह धुंआ आग में तबदील हो गया और पूरी गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। चालक ने मौके पर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static