हांसी में सवारियों से भरी बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 03:37 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : हिसार के हांसी में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। जिसमें एक प्राइवेट बस में आग लग गई। हिसार-दिल्ली रोड पर रामायण टोल प्लाजा पार करते ही अचानक बस में आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह निजी बस हिसार से हांसी जा रही थी। जिसमें करीब 40 सवारियां थीं। रामायण टोल के पास जाते ही अचानक चलती बस में धुंआ उठने लगा। मगर गनीमत रही की सभी सवारिया बस से सुरक्षित नीचे उतर गई थी। जैसे ही गाड़ी से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया, ड्राइवर ने उसी वक्त गाड़ी को एक साइड में लगाकर सभी सवारियों को बस से नीचे उतार दिया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जिसने आग पर काबू पा लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static